फ‍िर 11 हजार से अधिक नए मरीज, 325 मौतें, दिल्‍ली में नए मरीजों का रिकार्ड, जानें राज्‍यवार आंकड़े

फ‍िर 11 हजार से अधिक नए मरीज, 325 मौतें, दिल्‍ली में नए मरीजों का रिकार्ड, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना के 11502 नए मरीज आए हैं। साथ ही देश में 325 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से ठीक हो जाने वाले मरीजों का आंकड़ा 51 प्रतिशत पहुंच गया है जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या घटकर 46 प्रतिशत रह गई है। कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 3 प्रतिशत है।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 153106 है। अभी तक 169797 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में ठीक होने वालों का आंकड़ा 51 प्रतिशत हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्‍या 46 प्रतिशत रह गई है। पिछले 5 दिनों से लगातार देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या ठीक होने वाले मरीजों से कम रह रही है और दोनों के बीच अब फासला बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 9520 लोगों की मौत हुई है और कुल मरीजों में 3  प्रतिशत को बचाया नहीं जा सका है। इन 3 प्रतिशत में भी 70 प्रतिशत हिस्‍सा ऐसे मरीजों का है ज‍िन्‍हें कोरोना के साथ-साथ किसी अन्‍य गंभीर बीमारी के कारण जान गंवानी पड़ी है। वैसे एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 332424 मामले हो गए हैं। कुल मरीजों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: DRDO ने तैयार की कोराना की दवा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में होगा क्लीनिकल ट्रायल

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश भर में कोविड19 के रिकार्ड 11502 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 7420 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 325 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में 11929 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 15 हजार 519 टेस्‍ट हुए हैं जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से करीब 36 हजार कम हैं। दरअसल रविवार की वजह से पूरे देश में टेस्‍ट की संख्‍या में कमी आ जाती है और पिछले कई रविवार से ये ट्रेंड देखा जा रहा है। अगले दिन से फ‍िर टेस्‍ट अपनी गति से होने लगते हैं। रविवार की सुबह तक देश में कुल 56 लाख 58 हजार 614 टेस्‍ट हुए थे और सोमवार की सुबह तक ये आंकड़ा 57 लाख 74 हजार 133 पर पहुंच गया है।

दुनिया का हाल

सोमवार की रात तक पूरी दुनिया में कोरोना के 80 लाख 59 हजार 998 मरीज थे जिसमें से 41 लाख 71 हजार 109 मरीज ठीक हो चुके थे और 4 लाख 37 हजार 048 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में जा चुके थे।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

मौतों में शीर्ष पर महाराष्‍ट्र

सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए डाटा के अनुसार देश में एक दिन में 325 मौतें हुई हैं। इसमें से 243 मौतें देश के सिर्फ 4 राज्‍यों में हुई हैं। शेष 82 मौतें अन्‍य 15 राज्‍यों में हुई हैं। सर्वाधिक 120 मौतें महाराष्‍ट्र में हुई हैं। इसके बाद दिल्‍ली में 56, तमिलनाडु में 38, गुजरात में 29, यूपी में 14, बंगाल और मध्‍य प्रदेश में 12-12, हरियाणा और राजस्‍थान में 10-10, कर्नाटक में 5, जम्‍मू-कश्‍मीर में 4, पुडुचेरी और तेलंगाना में 3-3, पंजाब, आंध्र प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में 2-2 एवं हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और ओडिशा में 1-1 मौतें हुई हैं।

नए मामलों में भी शीर्ष पर महाराष्‍ट्र, ठीक पीछे दिल्‍ली

देश में रविवार से सोमवार के बीच कोरोना के 11502 नए मरीज सामने आए हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले कुछ कम है। इसमें से 7588 मरीज देश के तीन राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। 3390 नए मरीजों के साथ महाराष्‍ट्र शीर्ष पर है जबकि रिकार्ड 2224 नए मरीजों के साथ दिल्‍ली दूसरे नंबर पर। 1974 मरीजों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्‍थान पर है। अन्‍य राज्‍यों में गुजरात में 506, यूपी में 497, हरियाणा में 459, बंगाल में 389, असम में 331, राजस्‍थान में 293, तेलंगाना में 237, आंध्र प्रदेश में 198, ओडिशा में 186, बिहार में 180, कर्नाटक में 176, जम्‍मू-कश्‍मीर में 163, मध्‍य प्रदेश में 161, छत्‍तीसगढ़ में 150 और लद्दाख में 112 नए मरीज मिले हैं।

 

 

राज्य

एक्टिव केसेज

ठीक हो चुके

मौतें

कुल मामले

आंध्र प्रदेश

2765

3314

84

6163

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड

5

33

0

38

अरुणाचल प्रदेश

84

7

0

91

असम

2081

1960

8

4049

बिहार

2261

4170

39

6470

चंडीगढ़ 

54

293

5

352

छत्तीसगढ़

891

763

8

1662

दादर नगर हवेली और दमन & दिउ

34

2

0

36

दिल्ली

24032

15823

1327

41182

गोवा

490

74

0

564

गुजरात 

5742

16325

1477

23544

हरियाणा

4117

3003

88

7208

हिमाचल प्रदेश 

174

337

7

518

जम्मू एंड कश्मीर 

2593

2389

59

5041

झारखंड

832

905

8

1745

कर्नाटक

2959

3955

86

7000

केरल

1340

1102

19

2461

लद्दाख

468

80

1

549

मध्य प्रदेश 

2666

7677

459

10802

महाराष्ट्र 

53030

50978

3950

107958

मणिपुर

367

91

0

458

मेघालय

21

22

1

44

मिजोरम

111

1

0

112

नागालैंड

80

88

0

168

ओडिशा

1190

2708

11

3909

पुडुचेरी

90

91

5

194

पंजाब

717

2356

67

3140

राजस्थान

2836

9566

292

12694

सिक्किम

64

4

0

68

तमिलनाडु

19679

24547

435

44661

तेलांगना

2412

2377

185

4974

त्रिपुरा

760

315

1

1076

उत्तराखंड

684

1111

24

1819

उत्तर प्रदेश 

4948

8268

399

13615

वेस्ट बंगाल

5552

5060

475

11087

राज्यों को पुन: सौंपें जा रहे मामले

6972

 

 

6972

भारत में कुल मामले

153106

169798

9520

332424

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।